सिलचर में असम साहित्य सभा का तीसरा कार्यनिर्वाहक पूर्ण सत्र आज से आरंभ
सिलचर में असम साहित्य सभा का तीसरा कार्यनिर्वाहक पूर्ण सत्र आज से आरंभ


कछार (असम), 11 अक्टूबर (हि.स.)। असम साहित्य सभा का तीसरा कार्यनिर्वाहक पूर्ण सत्र आज से कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ आरंभ हुआ। इस पूर्ण सत्र का आयोजन सिलचर स्थित बंग भवन में किया गया है।

साहित्य सभा की सिलचर शाखा के कार्यालय प्रांगण में शनिवार की सुबह ध्वजारोहण के साथ इस सत्र का शुभारंभ किया गया। असम साहित्य सभा के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कछार जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष डॉ. योगेश्वर बर्मन ने किया।

कार्यक्रम में असम साहित्य के प्रधान सचिव देवजीत बोरा सहित पर्याप्त संख्या में विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य में असम साहित्य सभा का स्थानीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण में विशेष योगदान है। इसके प्रति राज्य के लोगों में विशेष प्रकार का लगाव देखा जाता है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय