Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अहरौरा नगर की बेटी प्रांजलि शर्मा ने जिले का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स की वर्ष 2025 की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रांजलि को सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयोजित 30वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया जाएगा।
अहरौरा के कसरहट्टी बाजार निवासी अनिल कुमार शर्मा की पुत्री प्रांजलि शर्मा वर्तमान में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। एक शटलर के रूप में प्रांजलि ने अंतरविश्वविद्यालयीय, अंतरमहाविद्यालयीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं (हैदराबाद, विशाखापट्टनम, अलीगढ़, हापुड़, इलाहाबाद, लखनऊ आदि) में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की नोएडा स्थित अकादमी तथा चेतन आनंद की हैदराबाद अकादमी से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रांजलि के परिवार की पहचान भी समाजसेवा से जुड़ी रही है। उनके दादा स्वर्गीय मेवालाल विश्वकर्मा ने जीवनकाल में समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए “देहदान” किया था। उनके निधन के बाद प्रांजलि की दादी ने भी देहदान कर इस परंपरा को आगे बढ़ाया। प्रांजलि की इस उपलब्धि पर नगरवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा