Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह गिल का बतौर कप्तान पांचवां टेस्ट शतक है। इसी के साथ वे भारत के उन दिग्गज कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने पांच-पांच टेस्ट शतक लगाए हैं। गिल अब सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और मंसूर अली खान पटौदी के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 20 शतक लगाए हैं। उनके बाद सुनील गावस्कर 11 शतकों के साथ दूसरे और मोहम्मद अजहरुद्दीन 9 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर 7 शतकों के साथ चौथे पायदान पर हैं।
शुभमन गिल ने यह सभी पांच शतक इसी वर्ष लगाए हैं। उन्होंने इस प्रदर्शन के साथ विराट कोहली के उस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है जिसमें कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 5 टेस्ट शतक लगाए थे। कोहली ने 2017 और 2018 में पांच-पांच शतक जमाए हैं।
भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक:
1. विराट कोहली – 202. सुनील गावस्कर – 113. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 94. सचिन तेंदुलकर – 75. सौरव गांगुली, एम.एस. धोनी, मंसूर अली खान पटौदी, शुभमन गिल– 5
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे