निर्धारित समय पर ट्रेन न आने से हावड़ा-आमता शाखा में रेल अवरोध, साढ़े तीन घंटे ठप रही सेवा
निर्धारित समय पर हावड़ा आमता शाखा में रेल अवरोध


हुगली, 11 अक्टूबर (हि. स.)। निर्धारित समय पर ट्रेन नहीं आने से नाराज यात्रियों ने शनिवार सुबह दक्षिण-पूर्व रेलवे की हावड़ा-आमता शाखा के बड़गाछिया स्टेशन पर रेल लाइन पर बैठकर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। इस रेल अवरोध के कारण पूरे रूट पर ट्रेन सेवा करीब साढ़े तीन घंटे तक ठप रही।

सूत्रों के अनुसार, हावड़ा-आमता शाखा में रोज़ाना ट्रेनों के देरी से चलने की समस्या बनी हुई है।

नित्य यात्रियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद रेलवे की ओर से कोई सुधार नहीं किया गया। शनिवार सुबह 6:40 बजे हावड़ा जाने वाली लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं आई। इस पर गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन छोड़कर सीधे पटरियों पर उतरकर विरोध शुरू कर दिया। यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन करीब दो घंटे की देरी से आई, जिससे कई लोग अपने कार्यस्थलों पर समय पर नहीं पहुंच सके।

इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने यात्रियों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि आज ब्लॉक के कारण अस्थायी समस्या हुई थी। हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने की कोशिश की।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर रेल पुलिस, जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस, और रैपिड एक्शन फोर्स को बुलाया गया। पुलिस और अवरोधकारियों के बीच अवरोध हटाने को लेकर हल्का विवाद भी हुआ। अंततः सुबह 11 बजे के बाद रेल अवरोध समाप्त हुआ, जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय