Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत थर्मल चौक से कुछ दूरी पर देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है। वह अपने साथी श्याम के साथ फैक्ट्री से काम करके अपने कमरे आसन कला गांव लौट रहे थे।
मृतक संतोष के चचेरे भाई मनीष कुमार ने बताया कि संतोष और श्याम अपनी बाइक पर बालाजी धर्म कांटा के सामने से गुजर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद संतोष कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं साथी श्याम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनका इलाज जारी है। थाना मतलौड़ा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा