पानीपत में युवक ने फैक्ट्री गोदाम में फांसी लगाकर दी जान
पानीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंची पुलिस।


पानीपत, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत के पुराने औद्योगिक थाना क्षेत्र में युवक ने फैक्ट्री के गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही फैक्ट्री कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना पुराना औद्योगिक से तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।

पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अशोक कुमार के रूप में हुई है। उन्हाेंने बताया कि अशोक कुमार गंगाराम कॉलोनी, पानीपत में किराए के मकान में रहता था। फैक्ट्री कर्मचारियों ने कहा कि वह नियमित तौर पर काम पर आता था। उसने गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शादी हो चुकी थी और उसकी पत्नी एवं दो बच्चे हैं। पुलिस ने परिवार वालों को सूचित कर दिया है। परिवार के आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा