पलवल : खाद विक्रेता अनिवार्य रूप से दुकानों के बाहर स्टॉक बोर्ड लगाएं : उपायुक्त
जिला उपायुक्त मीटिंग लेते हुए


पलवल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि सभी खाद विक्रेता अनिवार्य रूप से अपनी दुकानों के बाहर खाद के स्टॉक संबंधी जानकारी का बोर्ड अवश्य लगायें। साथ में नैनो की खरीद संबंधी जानकारी भी साझा करें कि नैनो की खरीद अनिवार्य नहीं है। किसानों को बताएं कि नैनो उनकी फसलों के लिए लाभकारी है। इस दिशा में किसानों को जागरूक करें। शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी ने किसानों की मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ ने कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक कर विस्तार से उनकी मांगों पर चर्चा करते हुए समाधान का भरोसा दिया। कमेटी ने खाद न मिलने तथा खाद की कालाबाजारी संबंधी समस्या रखी, जिस पर उपायुक्त ने तुरंत ही अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे इसकी गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करें। यदि कोई विक्रेता खाद की कालाबाजारी करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

कमेटी की मांग पर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे नैनो खाद की खरीद संबंधी पूर्ण जानकारी किसानों को दें। इस संदर्भ में भी बोर्ड पर जानकारी लिखें। उपायुक्त ने कहा कि पराली जलाने पर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना भी शामिल है। इसलिए कोई भी किसान फसल अवशेष न जलायें। उन्होंने कहा कि खेतों से पानी की निकासी करवाई जा रही है। फसल खराबा की रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी सहित कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग