Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सांबा, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम गांवों के ऊपर दो पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार देर रात घगवाल इलाके के चल्लियाडी गांव और रामगढ़ के चमलियाल गांव के ऊपर देखे गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दोनों इलाकों की घेराबंदी कर दी है और शनिवार सुबह पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा के इस तरफ कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए जा रहे हों।
अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।--------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह