जम्मूतवी के लिए टाटानगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन बहाल
प्रतिकात्मक फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 11 अक्टूबर (हि.सरेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से रद्द चल रही टाटानगर से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन संख्या 18101 (टाटा–जम्मू तवी एक्सप्रेस) का परिचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 15 अक्टूबर 2025 से अपने गंतव्य तक चलेगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 18102 (जम्मू तवी–टाटा एक्सप्रेस) का परिचालन 18 अक्टूबर 2025 से बहाल किया जा रहा है।

रेलवे की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, कई अन्य ट्रेनों का संचालन भी चरणबद्ध तरीके से बहाल या आंशिक रूप से बहाल किया जा रहा है। इनमें नई दिल्ली–जम्मू तवी (12425/12426), नांदेड़–जम्मू तवी (12751/12752), पुणे–जम्मू तवी (11077/11078) और संबलपुर–जम्मू तवी (18309/18310) एक्सप्रेस ट्रेनों का नियमित परिचालन भी क्रमशः 15 से 19 अक्टूबर के बीच फिर शुरू होगा।

हालांकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से सीमित रहेगा। बांद्रा टर्मिनस–जम्मू तवी (19027/19028) को लुधियाना तक ही चलाया जाएगा, वहीं अहमदाबाद–वैष्णो देवी कटरा (19415/19416) को अमृतसर तक सीमित किया गया है। इसी प्रकार कोटा–मकत्सर (20985/20986), इंदौर–मकत्सर (22941/22942) और दुर्ग–मकत्सर (20847/20848) ट्रेनों को क्रमशः लुधियाना, जालंधर और अंबाला तक ही संचालित किया जाएगा।

उत्तरी भारत में ट्रैक मरम्मत और अन्य कारणों से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित था, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। अब अधिकांश ट्रेनों के बहाल होने से टाटानगर सहित दक्षिण-पूर्व रेलवे क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक