आम के बगीचे से व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका
आम के बगीचे से व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका


मालदा, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चांचल-2 प्रखंड के कंदारन माझीपाड़ा स्थित एक आम के बगीचे से शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी मच गई। खबर मिलते ही चांचल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम पंचा माझी (39) है। वह लॉटरी टिकट बेचता था। वह कंदारन माझीपाड़ा के निवासी थे। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का दावा है कि पंचा माझी के शरीर के कई हिस्सों, जैसे गर्दन और पीठ पर चोट के निशान हैं। मृतक की पत्नी बेलू माझी ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पुलिस में हत्या की शिकायत दर्ज कराएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार