Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लातेहार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चंदवा थाना क्षेत्र के परसाही गांव के पास छापामारी कर पिस्तौल और बम के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में अवधेश यादव पलामू और उपेंद्र यादव लातेहार शामिल हैं। दोनों अपराधी कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गैंग के सदस्य हैं ।
शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के अपराधी टोरी रेलवे साइडिंग के पास जमा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं । सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और चिन्हित स्थल पर छापामारी की गई । पुलिस को देखकर अपराधी वहां से भागने लगे, लेकिन इनमें से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल कई गोलियां और दो सुतली बम भी बरामद हुए हैं। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व इन्हीं अपराधियों ने टोरी साइडिंग में गोलीबारी की थी, जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था। डीएसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार