Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले के खरखौदा क्षेत्र में एक नौकरीपेशा दंपति के घर से लाखों रुपए के सोने
के आभूषण और नकदी चोरी हो गई है। पीड़ित परिवार के सदस्य रोज़ की तरह सुबह नौकरी पर
चले गए थे। शुक्रवार की शाम को लौटने पर उन्होंने देखा कि मकान के ताले टूटे हुए हैं
और अलमारी का लॉकर खुला पड़ा है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
खरखौदा
थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की। पीड़ित
सचिन ने बताया कि उन्होंने अलमारी के लॉकर में अपना व अपनी पत्नी का कीमती सामान रखा
हुआ था, जिसकी चाबी अलमारी में ही रखी थी। 10 अक्टूबर की सुबह जब उन्होंने घर लौटकर
जांच की, तो अलमारी का सारा सामान गायब मिला।
चोरी
हुए सामान में एक सोने की चेन (1 तोला), दो गले की कंठी (करीब 2 तोले), सचिन और उनकी
पत्नी की दो अंगूठियां, कानों के दो जोड़ी आभूषण, बेटी के एक जोड़ी बाले और नकदी शामिल
है। नकदी में 200, 100, 50 और 20 रुपए के नोटों की कई गड्डियां थीं। पीड़ित ने पुलिस
से अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।
खरखौदा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी
कैमरे खंगाल रही है और चोरों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही
आरोपियों को पकड़कर चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना