Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम मेदिनीपुर, 11 अक्तूबर (हि.स.)।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर-दो नंबर ब्लॉक के चांगुअल ग्राम पंचायत कार्यालय में शुक्रवार शाम को सामान्य सभा (जनरल बॉडी मीटिंग) के दौरान भारी हंगामा मच गया। पंचायत की महिला प्रमुख के साथ उन्हीं की पार्टी की पंचायत सदस्याओं द्वारा कथित तौर पर मारपीट, गाली-गलौज और कालिख पोते जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांगुअल ग्राम पंचायत की बैठक शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस की पंचायत सदस्य सुजाता दे ने पंचायत प्रमुख दीपाली सिंह पर आरोप लगाया कि वह उनके इलाके में कोई काम नहीं करने दे रही हैं। इस बात पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
आरोप है कि पंचायत प्रमुख दीपाली सिंह ने सुजाता दे के साथ मारपीट की और उन पर कालिख फेंकी। इसके विरोध में सुजाता दे अपने समर्थकों और तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन में बैठ गईं। स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब कथित तौर पर कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने पंचायत कार्यालय में घुसकर प्रमुख दीपाली सिंह के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए।
इस बीच पंचायत प्रमुख दीपाली सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सुजाता दे ने ही उनके साथ हाथापाई की और उनके चेहरे पर कालिख लगाई। उन्होंने कहा, “विवाद के दौरान सुजाता ने मुझे मारा और मेरे चेहरे पर कालिख लगा दी। यह सब भाजपा की साजिश है।”
वहीं, सुजाता दे का आरोप है कि पंचायत प्रमुख ने खुद उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कालिख फेंकी। उन्होंने कहा, “मेरे क्षेत्र में कोई काम नहीं होने दिया जा रहा था। जब मैंने विरोध किया, तो मुझ पर हमला किया गया। दीपाली सिंह ने खुद ही अपने चेहरे पर कालिख पोत ली ताकि झूठा आरोप लगाया जा सके।”
घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर लोकल थाने की पुलिस और खड़गपुर-दो नंबर ब्लॉक के ज्वाइंट बीडीओ मौके पर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने इस मामले में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की।
इस घटना के बाद से चांगुअल ग्राम पंचायत क्षेत्र में तनाव का माहौल है। तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी एक बार फिर खुलेआम सामने आ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता