केशव प्रसाद मौर्य तथागत बुद्ध के अवशेषों को लेकर रूस के लिए रवाना
बुद्ध के अवशेषों को लेकर जाते केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 43 शाक्य तिनजिन ज्ञान वज्र रिनपोछे एवं 11 प्रमुख भारतीय बौद्ध भिक्षुओ सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भगवान तथागत बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषो को लेकर भारतीय वायुसेना के विमान से रुस के लिए रवाना हो गए। उप मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य आज सुबह 06 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।

वह रूस के किल्मीकिया रिपब्लिक की राजधानी इलिस्ता मे आयोजित 11 से 18 अक्टूबर तक आयोजित प्रदर्शनी मे भाग लेंगे।केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि

भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों को रूस ले जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्यशाली क्षण है। मैं इस सुअवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन