Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिमी सिंहभूम, 11 अक्टूबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध देशी शराब की चुलाई और कारोबार पर रोक लगाने के लिए जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने सीमावर्ती राज्य ओडिशा के चंपुआ उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के गुटूसाई, बुरूहातु और खुटियापदा गांवों में छापेमारी की गई, जहां से लगभग 8000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ और करीब 900 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दी गई।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक की गई। अभियान में थाना प्रभारी अविनाश हेम्बरम, एएसआई निमाय सिंह, सशस्त्र बल के जवान और चंपुआ एक्साइज विभाग की टीम शामिल रही।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इस अवैध कारोबार में कोई संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक