भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, गिल और जायसवाल का शतक
शतक लगाने के बाद खुशी मनाते शुभमन गिल


नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी।

दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 10वां टेस्ट शतक जड़ा और नाबाद 129 रन बनाए। यह गिल का बतौर कप्तान भारत में पहला टेस्ट शतक भी रहा। गिल ने ध्रुव जुरेल के साथ छठे विकेट के लिए 102 रनों की अहम साझेदारी की। जुरेल ने 44 रनों की उपयोगी पारी खेली और फिर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए, उनके आउट होते ही गिल ने पारी घोषित कर दी। गिल 129 रन पर नाबाद लौटे। इस पारी के साथ उनका करियर औसत 43.47 और बतौर कप्तान औसत 84.81 तक पहुंच गया।

भारत के लिए एकमात्र निराशाजनक क्षण दिन की शुरुआत में आया, जब यशस्वी जायसवाल की शानदार 175 रनों की पारी रन आउट की वजह से थम गई। यह रन आउट शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी का नतीजा था।

पूरी पारी के दौरान वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण बेअसर नजर आया। केएल राहुल (38) इस पारी में भारत के सबसे कम स्कोरर रहे, जबकि 57 रन का शुरुआती ओपनिंग पार्टनरशिप सबसे छोटा स्टैंड रहा। जायसवाल और गिल के अलावा साई सुदर्शन ने भी 87 रन की शानदार पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 3 और रॉस्टन चेज ने एक विकेट लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे