महिला को ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ाकर गिराया, हंगामा
भीड़ के बीच फंसे


भीड़ के बीच फंसा हुआ


पूर्वी सिंहभूम, 11 अक्टूबर (हि.स.)।

टेल्को थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह गोलमुरी ट्रैफिक थाना पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद हो गया। जी हॉस्टल के पास चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ स्कूटी से गुजर रही थी। पुलिस को देखकर वह घबरा गई और स्कूटी मोड़कर लौटने लगी। इसी बीच गोलमुरी ट्रैफिक थाना के सिपाही कमलेश राय ने उसे रोकने के लिए दौड़ते हुए धक्का दे दिया, जिससे महिला स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और घायल हो गई।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल महिला की मदद की और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि महिला के गिरने के बाद आरोपित सिपाही घबरा गया और वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने भी महिला की स्कूटी को पीछे से धक्का दे दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और ट्रैफिक पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। भीड़ ने पुलिस से सवाल किया कि जब वे आम लोगों से हेलमेट पहनने की सख्ती करते हैं, तो खुद बिना हेलमेट के सड़क पर कैसे चल सकते हैं।

इस दौरान एक ट्रैफिक जवान हेलमेट पहनकर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा जवान सफेद रंग की फाइबर की टोपी पहने हुए भीड़ में घिर गया। लोगों ने जब उससे हेलमेट के बारे में पूछा, तो वह जवाब नहीं दे सका और कुछ देर बाद वह भी वहां से निकल गया।

घटना के बाद घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मामले को लेकर टेल्को और गोलमुरी ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो। ट्रैफिक डीएसपी नीरज ने बताया कि उनको शिकायत नहीं मिली है। इसके बाद भी जांच करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक