बागवानी विभाग ने मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान योजनाएं शुरू कीं
फतेहाबाद। मशरूम उत्पादन करते जिला के किसान।


-इच्छुक किसान विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

फतेहाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद में बागवानी विभाग ने मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इच्छुक किसान विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लाभ ले सकते हैं। सभी योजनाओं का लाभ 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिया जाएगा।उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने शनिवार को बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन के तहत वातानुकुलित मशरूम उत्पादन यूनिट स्थापित करने पर 40 प्रतिशत अनुदान पर 12 लाख रुपये व इसी प्रकार एक मशरूम कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना पर भी 12 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। छोटे स्तर पर मशरूम उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर एक लाभार्थी को एक लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक मशरूम हट व 100 ट्रै मशरूम उत्पादन के लिए 85 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जिसके तहत दोनों मदें के लिए एक लाभार्थी को 51000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी स्कीमों का लाभ लेने के लिए किसान को मशरूम उत्पादन पर किसी भी सरकारी संस्थान/केन्द्र से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ यदि कोई किसान वातानुकुलित मशरूम उत्पादन यूनिट व कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करना चाहता है तो उसके लिए क्रेडिट लिंक्ड बैंक एंडेड सब्सिडी हेतु बैंक ऋण अनिवार्य है।-----

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा