Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सोहना बस अड्डे की है यह घटना
-पुलिस इस घटना की जांच में जुटी, आरोपी हुए फरार
गुरुग्राम , 11 अक्टूबर (हि.स.)। सोहना के बस अड्डे पर अपशब्द कहने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान लॉ के एक छात्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक होमगार्ड भी है। लॉ के छात्र का पैर टूट गया। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने वाले आबिद रोडवेज बस से आना-जाना करते हैं। शनिवार की सुबह जब वह सोहना बस स्टैंड से बस में बैठ रहे थे तो पास खड़े एक युवक ने उसे अपशब्द कह दिए। इसी दौरान उनके बीच बहस शुरू हो गई। बहस होते हुए काफी विवाद बढ़ गया। आबिद ने अपने होमगार्ड भाई जुबेर को वहां बुला दिया। साथ ही अपशब्द कहने वाले युवक ने भी अपने आधा दर्जन साथियों को बुला लिया। उन्होंने वहां पहुंचते ही आबिद व जुबेर पर हमला कर दिया।
इस दौरान वहां पर खड़े जीडी गोयनका विश्वविद्यालय से लॉ का छात्र मुस्तफा व यूसुफ पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इस हमले में मुस्तफा का पैर टूट गया। बाकी के तीनों युवकों को भी गंभीर चोटें लगी। इस घटना सूचना मिलते ही पुलिस थाना सोहना की टीम मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सोहना पुलिस थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के मुताबिक इस घटना के लिए साक्ष्य जुटाने को सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान करके उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर