Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम मेदिनीपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा घाटाल-पांशकुड़ा रोड, काली बाजार, जसौड़ा ग्राम के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष खाड़ा (60 वर्ष), दासपुर थाना क्षेत्र के अड़खाना ग्राम निवासी, सुबह लगभग 7 बजे साइकिल से बाजार जा रहे थे। मुख्य सड़क मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण गड्ढे भरे नहीं थे। इसी दौरान संतोष खाड़ा की साइकिल एक प्राइवेट कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार उनके ऊपर से गुजर गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत पुलिस और अस्पताल को सूचित करने पहुंचे। घाटाल-पांशकुड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद इलाके में स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सड़क पर लगने वाले हाट-बाजार लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दासपुर, सोनामुड़ी, कलोड़ा, टालीभाटा, हरीरामपुर, लंकागढ़ और सिंगाघाई जैसे स्थानों पर सड़क के ऊपर बाजार लगते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यह सड़क यातायात के लिए है या हाट-बाजार के लिए।
ग्रामीणों की मांग है कि घाटाल से पांशकुड़ा और दासपुर से केशपुर तक सड़क पर चल रहे सभी हाट-बाजारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता