गरुड़ कमांडो शहीद नीलेश नयन का मनाया गया शहादत दिवस
कार्यक्रम में शामिल लोग


भागलपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज स्थित भीरर्खुद पंचायत में गरुड़ कमांडो शहीद नीलेश नयन का 8वां शहादत दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार ने किया। इस दौरान शहीद नीलेश नयन के तैलचीत्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में शहीद नीलेश नयन के नाम पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग आठ से 12 वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नीलेश नयन के चाचा संजय कुमार सिंह, भीरर्खुद मुखिया चंदन, पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह अरविंद कुमार थे।

कार्यक्रम के दौरान सैनिक संगठन सुल्तानगंज के सदस्यों ने भी शहीद निलेश नयन के तैलचीत्र पर माल्यार्पण करते हुए शहीद निलेश नयन अमर रहे, भारत माता के जयकारे लगाए गए। इस दौरान भीरर्खुद मुखिया चंदन कुमार ने सैनिक संगठन के लोगों को अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान सैनिक संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मुंगेर अध्यक्ष देवकी मंडल, पंकज शर्मा, सुभाष यादव, विभाष कुमार, निरंजन यादव, डॉ ब्रमदेव नारायण सत्यम, प्रणय कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर