लाखों रुपये की बर्मीज सुपारी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
लाखों रुपये की बर्मीज सुपारी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


चराईदेव (असम), 11 अक्टूबर (हि.स.)। चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी से पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य की अवैध रूप से लायी गयी बर्मीज (म्यांमार) सुपारी जब्त की गयी। सोनारी पुलिस ने चार टन बर्मीज सुपारी ले जा रहे वाहन को जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सोनारी पुलिस ने शनिवार को बताया है कि राज्य की सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे बर्मीज सुपारी के सिंडिकेट लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए ट्रकों से बर्मीज सुपारी की आपूर्ति की कोशिश के दौरान असम-नगालैंड मार्ग पर सोनारी पुलिस ने एक ट्रक (एएस-28एसी-0916) को जब्त किया।

इस दौरान सोनारी पुलिस सुपारी के तस्करों को भी गिरफ्तार किया। ट्रक से लगभग चार टन बर्मीज सुपारी की खेप को पकड़ा है। जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गयी है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान बरपेटा जिला निवासी छबी इस्लाम और मैदुल इस्लाम के साथ ही एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुआ है। बर्मीज सुपारी को मणिपुर से बरपेटा आपूर्ति करते समय पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय