Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम मेदिनीपुर, 11 अक्तूबर (हि.स.)।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन-दो ब्लॉक के साबड़ा इलाके में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के घरों में अचानक भीषण आग लग गई। घटना में दोनों घर जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सेन, बेलदा थाना प्रभारी गोवर्धन साहू, जोगेड़िया फाड़ी के प्रभारी दीपक देव, एसडीपीओ रिपन बाउल और सीआई शेख रबी उद्दीन तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक तत्परता और ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग दस बजे साबड़ा क्षेत्र में ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष इफ्तेखार अली और उनके पड़ोसी जिला परिषद सदस्य खैरुल बाशार खान उर्फ बाबुल के मिट्टी के घरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के इलाके में फैलने लगी। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और दमकल को सूचना दी।
सूचना पाकर एगरा से दमकल की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई। बेलदा थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से देर रात करीब बारह बजे आग पूरी तरह नियंत्रित की गई।
घटना की सूचना मिलते ही दांतन-दो ब्लॉक के बीडीओ अभिरूप भट्टाचार्य भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, दोनों घरों में आग लगने की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी साजिश का नतीजा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता