दहेज हत्या में पिता-पुत्र गिरफ्तार
थाना हलिया


मीरजापुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में हलिया थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपिताें की तलाश जारी है।

चौकी प्रभारी बड़ौही कन्हैया राय ने बताया कि धमौली गांव निवासी संगीता मौर्य (22)की बीते बुधवार रात काे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में मृतका के भाई राजेश कुमार मौर्य निवासी भटवारी गांव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बहन की दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेमकली और देवर विनय के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

चौकी प्रभारी बड़ौही ने उपनिरीक्षक श्याम लाल और पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर आराेपित पति संजय मौर्य और ससुर ऊधौ को बड़ौही गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हाेंने बताया कि दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेष दो आरोपित जेठानी प्रेमकली और देवर विनय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा