Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। एक अधिकारी अपने ऊपर कारवाई होते देखकर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पर झूठी कार्रवाई करने का दबाव बनाने में लगा हुआ है, जबकि हरियाणा ही नहीं पूरे देश का व्यापारी बजरंग गर्ग के साथ खड़ा है। यह बात फतेहाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक नारंग ने कही। उनका कहना है कि बजरंग गर्ग ने कहा था कि हम ईमानदार अधिकारियों के साथ हैं उनकी इज्जत करते हैं और भ्रष्ट अधिकारियों के पहले भी खिलाफ थे और हमेशा खिलाफ रहेंगे। भ्रष्ट अधिकारी को भ्रष्ट कहना गलत नहीं है। व्यापार मंडल प्रधान अशोक नारंग ने कहा कि जो अधिकारी बजरंग गर्ग पर कार्रवाई करने की बात कर रहा है, इसका मतलब साफ है कि वह बेईमान है। व्यापार मंडल व्यापारियों के हित में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में 40 सालों से लड़ाई लड़ रहा है और आगे भी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ दीपावली के बाद व्यापार मंडल के साथ बैठकर बात करने की बात की जा रही है, दूसरी तरफ व्यापार मंडल ने अतिक्रमण अभियान में तोड़फोड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जो मांग पत्र दिया था, उस पर अभी तक किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। होना यह चाहिए था भ्रष्ट व दोषी अधिकारियों का तबादला या कारवाई की जाती। नारंग ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी ने बिना नोटिस दिए फतेहाबाद व टोहाना में दुकानदारों के शैड व सीढिय़ां आदि तोड़ दिए। यहां तक की बिना बिजली विभाग के बिजली की तारे तोड़कर बिजली काट दी। इससे बड़े जान माल का नुकसान भी हो सकता था। यह सब कार्रवाई अल सुबह चुपचाप तरीके से की गई, जबकि अधिकारी 11 बजे से पहले दफ्तरों में नहीं मिलते और कार्रवाई करते वक्त सुबह जल्दी उठकर कार्रवाई भी कर लेते हैं।
इसके विरोध में टोहाना व फतेहाबाद में बाजार बंद किए गए व इन बेलगाम सरकारी अधिकारियों के पुतले भी फूंके गए लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई न करने पर व्यापार मंडल में रोष व्याप्त है। व्यापार मंडल का कहना है कि सरकार जनता द्वारा चुनी जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा