Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया है। शनिवार सुबह 8:31:35 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गयी। अंतिम सूचना मिलने तक किसी के हताहत होने या अन्य नुकसान की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने अपने साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि शनिवार सुबह 8:31:35 बजे आए 3.5 तीव्रता के भूकंप का केंद्र पूर्वी कामेंग जिले में 5 किलोमीटर की गहराई पर, 27.52° उत्तर अक्षांश और 92.85° पूर्व देशांतर पर स्थित था।
हालांकि, जिले के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से मध्यम तीव्रता के भूकंप आने की संभावना रहती है। इसलिए, विशेषज्ञों ने संबंधित नागरिकों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय