घरेलू सहायिका ने किये लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी
प्रतीकात्मक छवि


गौतम बुद्ध नगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नोयडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 49 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से घरेलू सहायिका लाखों रुपए कीमत की जेवरात चोरी करके रफू चक्कर हो गई।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को अमित नेगी पुत्र कमल सिंह नेगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 49 के सी -ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके घर पर 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे के करीब आशा नाम की महिला काम करने के लिए आई थी। उसने घर पर काम किया तथा उनके आलमारी में रखे हुए जेवराज चोरी करके चली गई।

पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी घटना के समय घर से बाहर गई थी। 10 अक्टूबर को जब उन्होंने देखा तो उन्होंने पाया कि उनके अलमारी से जेवरात चोरी हो गए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी