केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 'भारत रत्न' नानाजी देशमुख जी को उनकी जयंती पर किया नमन
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 'भारत रत्न' नानाजी देशमुख जी को उनकी जयंती पर किया नमन


भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 'भारत रत्न' नानाजी देशमुख जी को उनकी जयंती पर नमन किया है । धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य 'भारत रत्न' श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की जयंती पर उन्हें कृतज्ञतापूर्ण नमन करता हूँ।

'राष्ट्रऋषि' नानाजी जी ने अपने जीवन को राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने ग्रामोदय, शिक्षा और स्वावलंबन के माध्यम से ग्रामीण भारत में विकास की ऐसी परिवर्तनकारी धारा प्रवाहित की, जिसने आत्मनिर्भरता की भावना को प्रबल किया। नानाजी का जीवन तप, त्याग और समर्पण की गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो