केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकनायक जेपी के जयंती पर दी श्रद्धांजलि
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकनायक जेपी के जयंती पर दी श्रद्धांजलि


भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोकनायक' जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।

धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर उनका स्मरण करते हुए लिखा, लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में जयप्रकाश जी वह तेजस्वी व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध जनशक्ति को एकजुट कर सत्ता के अहंकार को ध्वस्त कर दिया। उनका संपूर्ण जीवन सत्य, नैतिकता और लोकतंत्र के सर्वोच्च मूल्यों की रक्षा को समर्पित रहा। ‘संपूर्ण क्रांति’ का उनका आह्वान केवल एक आंदोलन नहीं था, बल्कि भारत के आत्मसम्मान, स्वाभिमान और संवैधानिक चेतना का पुनर्जागरण था। 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जी सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो