Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर गतिरोध जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस जहाँ कांग्रेस को जोखिम भरी सीट की पेशकश कर रही है, वहीं कांग्रेस तीन सुरक्षित सीटों में से एक पर ज़ोर दे रही है।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान के साथ बातचीत के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने गठबंधन सहयोगी को प्रतिस्पर्धी सीट की पेशकश की। हालाँकि, कांग्रेस अपने उम्मीदवार के लिए तीन सुरक्षित सीटों में से एक पर ज़ोर दे रही है।
सूत्रों ने बताया कि अगर एनसी अपनी पेशकश पर अड़ी रहती है तो कांग्रेस इस जोखिम भरी सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर सकती है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस सीट पर स्पष्ट बढ़त बनाए हुए है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के नेतृत्व के बीच बातचीत अभी भी जारी है। अगर कांग्रेस कोई सुरक्षित सीट नहीं देती है तो वह चुनाव से दूर रहने का विकल्प चुन सकती है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को चौधरी मुहम्मद रमज़ान, सज्जाद किचलू और शम्मी ओबेरॉय की उम्मीदवारी की घोषणा की। हालांकि गठबंधन द्वारा तीन सीटें आसानी से जीतने की उम्मीद है लेकिन चौथी सीट पर भाजपा की स्थिति बेहतर है। गठबंधन के पास 24 वोट हैं जबकि भाजपा के पास 28 वोट हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता