Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुर्ग, 11 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार की देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। शनिवार सुबह मोहलई बिजली ऑफिस के सामने राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
माैके पर पुलिस की टीम पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। घटना दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहलई क्षेत्र की है।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शिवपारा दुर्ग निवासी 35 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
अनिल यादव की दो बेटियां हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि अनिल शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। करवा चौथ होने के कारण पत्नी देर रात तक उसका इंतजार करती रही। बताया जा रहा है कि अनिल ई-रिक्शा चलाने के साथ साथ पेंटिंग का ठेका लेकर काम करता था।
शनिवार सुबह अनिल के शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होने की बात कही है। घटनास्थल से पुलिस को एक एक्टिवा स्कूटी भी मिली है, जिसे जब्त कर थाने ले जाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है। घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आसपास के लोगों ने रात में कुछ संदिग्ध लोगों की आवाज सुनने की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल