Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति, संस्कार और संस्कृति की जीवंत प्रतीक हैं।
सत्या शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेटियां हमारे समाज की शक्ति, संस्कार और संस्कृति की जीवंत प्रतीक हैं। वे परिवार की उम्मीद, समाज की प्रेरणा और देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं।
उन्होंने कहा कि उनका सम्मान, सशक्तिकरण और विकास ही सच्चे अर्थों में एक प्रगतिशील समाज की पहचान है। सबको मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हर बालिका को शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर मिले, ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके और देश का नाम रोशन करे।
उल्लेखनीय है कि, हर साल 11 अक्टूबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह दिन लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा, समान अवसरों और सशक्तिकरण को समर्पित है। 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह दिन तय किया ताकि समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच और समानता को बढ़ावा दिया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी