पुलिस उपाधीक्षक ने व्यापारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश
बैठक करते हुए डीएसपी संदीप।


-पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन दिनों में कुल 29 चालान किए

जींद, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के जींद जिले में त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस उपाधीक्षकसंदीप कुमार ने शनिवार को व्यापारियों की बैठक लेकर बाजारों की सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों और व्यापारिक संगठनों से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सक्रिय रखने, दुकानें और गोदाम समय पर बंद करने और संदिग्ध व्यक्तियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने को कहा।उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है ताकि चोरी, जेब तराशी या किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के मौसम में सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए तीन दिनों में कुल 29 चालान किए गए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं हाइवे पर पुलिस टीमें मुस्तैदी से गश्त करती रहेंगी। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव एक गंभीर अपराध है। जो न केवल चालक बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनता है। पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि त्योहारों की खुशी होश में रह कर मनाएं ताकि किसी की जिंदगी पर हादसे की परछाई न पड़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा