डीजीसीए ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए ‘रेड जोन’ घोषित किया
डीजीसीए ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए ‘रेड जोन’ घोषित किया


भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को आधिकारिक रूप से ‘रेड जोन’ घोषित किया है, जिससे इस 12वीं शताब्दी के पवित्र स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी।

पुरी के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने शनिवार को इस जानकारी की पुष्टि की। रेड जोन का यह दर्जा तीन वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा और 25 सितंबर 2028 तक मान्य होगा। इससे पहले मंदिर क्षेत्र को हवाई घुसपैठ को रोकने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया था।

उन्हाेंने बताया कि ओडिशा पुलिस ने परिवहन और संचार मंत्रालय के माध्यम से डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा था। इस अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए, डीजीसीए ने मंदिर क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की। उनकी सिफारिशों के आधार पर, 25 सितंबर को श्रीमंदिर और इसके आसपास के क्षेत्र को आधिकारिक रूप से रेड जोन घोषित किया गया।

इस नई व्यवस्था के तहत मंदिर के आसपास किसी भी अनधिकृत ड्रोन संचालन या हवाई गतिविधि पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि यह कदम हवाई निगरानी को मजबूत करने और मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो