Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
में गौ रक्षा दल हरियाणा की टीम ने पंजाब से दिल्ली की ओर जा रहे कैंटर
को रोककर शुक्रवार की रात को बड़ी कार्रवाई की है। कैंटर में 14 गायों को क्रूरतापूर्वक
ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। यह वाहन दिल्ली के लोनी बॉर्डर की ओर गोवंश को वध के लिए ले
जा रहा था।
दल के
सदस्य दातौली निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली
थी कि एक लाल रंग का कैंटर पंजाब से आ रहा है, जिस पर तिरपाल ढका हुआ है और उसमें बड़ी
संख्या में गायें भरी हुई हैं।
सूचना के आधार पर दल के सदस्य गन्नौर पहुंचे और जीटी
रोड पर निगरानी शुरू की। कुछ समय बाद वही कैंटर दिल्ली की ओर जाते हुए दिखाई दिया,
जिसे भिगान टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। कैंटर
में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनमें से दो को दल के सदस्यों ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा
व्यक्ति मौके से भाग गया। जब वाहन का तिरपाल हटाया गया, तो उसमें 14 गायें ठूंसकर भरी
हुई पाई गईं। गायों के लिए न तो चारा था, न पानी। इस पर दल के सदस्यों ने तुरंत पुलिस
को डायल 112 के माध्यम से सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कैंटर
सहित दोनों आरोपियों को थाना मुरथल लाया गया। थाने में एएसआई सुमित के समक्ष शिकायतकर्ता
पवन ने कैंटर और पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को सौंपा।
पूछताछ
में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान दयाराम, मोहल्ला आजाद नगर बरेली यूपी और नरेन्द्र
प्रसाद गांव रसूलपुर बहेरी, जिला बरेली यूपी के रूप में बताई। पुलिस
ने ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से गाड़ी और गायों की वीडियो बनाकर प्रमाण के रूप में कब्जे
में लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण
व गोसंवर्धन अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओंके तहत मामला दर्ज किया
है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना