समाजवादी पार्टी के विधान परिषद प्रत्याशियों के मुकाबले कांग्रेस ने उतारे स्नातक व शिक्षक चुनावों में अपने प्रत्याशी
कांग्रेस सांकेतिक फोटो


वाराणसी, 11 अक्टूबर(हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक और शिक्षक प्रत्याशियों के नाम की शनिवार को कांग्रेस ने घोषणा की। पहले माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को कांग्रेस समर्थन करेगी। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के मुकाबले वाराणसी मिर्जापुर खंड में विधान परिषद स्नातक चुनाव के लिए अरविंद पटेल को प्रत्याशी बनाया है। वही वाराणसी मिर्जापुर खंड के विधान परिषद शिक्षक चुनाव के लिए संजय प्रियदर्शी का नाम घोषित हुआ है।

वाराणसी में शिक्षक नेताओं की माने तो समाजवादी पार्टी के विधान परिषद शिक्षक प्रत्याशी लाल बिहारी यादव और कांग्रेस के प्रत्याशी संजय प्रियदर्शी के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। राजनीतिक क्षेत्र में दोनों नेताओं के अनुभवों को ठीक-ठाक आंका जाता है। फिर भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी का हर चुनाव में बोलबाला रहता है, जिसका सभी शिक्षक नेताओं को इंतजार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र