कंधमाल में  एक सरकारी बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत, 15 घायल
कंधमाल में  एक सरकारी बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत, 15 घायल


भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। ओडिशा के कंधमाल जिले में शुक्रवार देर रात एक सरकारी बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा खजुरीपदा के पास गडियापाड़ा घाटी में हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बस के कंडक्टर सौम्य दास के रूप में की गई है, जो ढेंकानाल जिले के कनहीआपाल गांव के रहने वाले थे।

यह सरकारी बस लांजीगढ़ से कटक की ओर जा रही थी, जब अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण यह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों को तत्काल खजुरीपदा अस्पल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। शेष यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था की गई है।

इस बीच, खजुरीपदा पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान है कि बस का नियंत्रण खो जाने या सड़क की खराब स्थिति के कारण यह दुर्घटना हुई हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो