किश्तवाड़ के सिगड़ी बलाना इलाके में भूस्खलन की चपेट में आया एसयूवी वाहन, सात से ज्यादा लोग घायल
किश्तवाड़ के सिगड़ी बलाना इलाके में भूस्खलन की चपेट में आया एसयूवी वाहन, सात से ज्यादा लोग घायल


किश्तवाड़, 11 अक्टूबर (हि.स.)। शनिवार सुबह किश्तवाड़ ज़िले के सिगड़ी बलाना इलाके में एक एसयूवी वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसमें सात से ज्यादा लोग घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वाहन सिगड़ी बलाना इलाके से गुज़र रहा था और अचानक भूस्खलन के मलबे से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सात से ज्यादा लोग घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए किश्तवाड़ ज़िला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने आगे कहा कि कुछ घायलों की हालत स्थिर है जबकि अन्य निगरानी में हैं।

इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई है और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुई सड़क को साफ करने के प्रयास जारी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता