अलीपुरद्वार जिला परिषद की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान का झंडा और धमकी भरे संदेश से मचा हड़कंप
अलीपुरद्वार जिला परिषद की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान का झंडा और धमकी भरे संदेश से मचा हड़कंप


अलीपुरद्वार, 11 अक्टूबर (हि.स.)।अलीपुरद्वार जिले में शुक्रवार शाम को जिला परिषद कार्यालय में अचानक हड़कंप मच गया, जब परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर हैकिंग अलर्ट दिखाई देने लगा। वेबसाइट खोलते ही स्क्रीन पर पाकिस्तान का झंडा और गलत वर्तनी में धमकी भरे संदेश दिखाई दिए। संदेश में भारत की “डिजिटल इंडिया” योजना को लेकर धमकी दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम को जब जिला परिषद की वेबसाइट के टेंडर विभाग का पेज खोला गया, तभी यह संदेश सामने आया। उसमें लिखा था कि “डिजिटल इंडिया का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि पाकिस्तान बार-बार हैकिंग के ज़रिए इस सपने के रास्ते में रुकावट बनेगा, डर फैलाएगा और डेटा चोरी करेगा।”

इस घटना के बाद कार्यालय में अफरातफरी मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना जिला परिषद की सभाधिपति स्निग्धा शैव को दी गई। वह मौके पर पहुंचीं और पूरे मामले की जांच की। वेबसाइट का रखरखाव करने वाली कंपनी को भी तुरंत सूचित किया गया।

कंपनी ने जिला परिषद को आश्वासन दिया है कि शनिवार तक वेबसाइट को ठीक कर दिया जाएगा। स्निग्धा शैव ने बताया, “वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा और संदेश दिखाई दिया, लेकिन अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि कोई आपराधिक गतिविधि हुई है या डेटा चोरी हुआ है। इसलिए अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।”

घटना के बाद स्थानीय स्तर पर अफवाह फैल गई कि वेबसाइट पाकिस्तान से हैक की गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी। फिलहाल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क किया है।

यह घटना राज्य में सरकारी वेबसाइटों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय