Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बावजूद भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर खुलेआम लगे हुए हैं। बाईपास स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के समीप बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर विभिन्न दलों की प्रचार सामग्री अब भी देखी जा सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आचार संहिता लागू हो जाने के बावजूद राजनीतिक होर्डिंग्स का हटाया न जाना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। ग्रामीणों की मांग है कि बिना पक्षपात के सभी प्रचार सामग्री तुरंत हटाई जाए ताकि चुनाव की निष्पक्षता बनी रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमित कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और वे इसे दिखवा रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आचार संहिता से संबंधित कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी (सीओ) जिम्मेदार होते हैं। इस संबंध में जब अंचलाधिकारी सतीश कुमार से बात की गई, तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करवाएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद प्रशासन की सुस्ती क्यों बनी हुई है। जानकारों का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर मामला बन सकता है, जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठ सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर