किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित काे पुलिस ने किया गिरफ्तार
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित काे पुलिस ने किया गिरफ्तार


कामरूप (असम), 11 अक्टूबर (हि.स.)। कामरूप जिलांतर्गत गरैमारी पुलिस ने एक किशोरी के साथ बलात्कार के आरोपित को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। किशोरी चार महीने की गर्भवती है।

ब्रह्मपुत्र नदी के बीचोंबीच क्षेत्र में गरैमारी पुलिस थाना के एसआई नवजीत डेका के नेतृत्व में पुलिस दल ने दो दिनों तक यंत्र चालित नाव के जरिए अभियान चलाकर नाबालिग किशोरी के बलात्कारी आक्राम अली को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आरोपित आक्राम आली ने किशोरी का शारीरिक शोषण करने के बाद शुवालकुची के नदी पुलिस थानांतर्गत बताहीदिया चर (नदी के बीचों-बीच छाड़न वाले क्षेत्र) में गुप्त रूप से छिपा था।

गरैमारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात आरोपित आक्राम अली को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपित को गरैमारी पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि ऋषि उपाधीधारी एक किशोरी को नौकरानी के रूप में रखकर आरोपित आक्राम अली ने यौन अत्याचार किया। इसके कारण किशोरी चार महीने की गर्भवती हो गई।

जैसे ही किशोरी के साथ इस घटना का खुलासा हुआ, गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हाे गई। इसके बाद किशोरी के परिवार ने गरैमारी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर गरैमारी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 64(2)(एफ)/3(5) of बीएनएसआर/डब्ल्यू 6 के पास्को के तहत 90/25 नंबर का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। -----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय