Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) श्रीनगर ने एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ अपनी ज्ञात आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार एसीबी पुलिस स्टेशन श्रीनगर ने बडगाम के वहाबपोरा निवासी पीर ज़ादा मोहम्मद अकबर शाह के बेटे पीर ज़ादा मुश्ताक अहमद शाह के खिलाफ एफआईआर संख्या 20/2025 दर्ज की है। बांदीपोरा के जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) में कैशियर के पद पर कार्यरत शाह पर अपनी सेवा के दौरान अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
सत्यापन के बाद एसीबी ने पाया कि अधिकारी और उनके परिवार के पास कई संपत्तियाँ थीं जिन्हें उनकी ज्ञात आय के आधार पर उचित नहीं ठहराया जा सकता था। अब तक पहचानी गई संपत्तियों में बडगाम ज़िले में लगभग तीन कनाल और छह मरला ज़मीन, जिसमें बडगाम के शाहपोरा वथोरा में एक कनाल और 14 मरला ज़मीन, बडगाम के ओमपोरा कॉलोनी में एक भूखंड पर निर्मित एक अटारी सहित दो मंजिला आलीशान आवासीय घर, विभिन्न खातों में लगभग 48.26 लाख का बैंक बैलेंस, आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर कई पंजीकृत वाहन, प्रतिष्ठित संस्थानों में अपने बच्चों की शिक्षा पर लगभग 40 लाख का खर्च और विदेश यात्रा और बीमा प्रीमियम पर भारी खर्च शामिल हैं।
ब्यूरो ने बताया कि बडगाम में आरोपियों से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली गई जिसके दौरान आगे की जाँच के लिए कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और सामग्री ज़ब्त की गई। एसीबी ने कहा कि मामले की आगे की जाँच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता