Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोजगार महाकुम्भ में ऑफलाइन अभ्यर्थी भाग नहीं ले सकते, यूएई और ओमान में नौकरी पाने का मौका
वाराणसी, 11 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को वैश्विक रोजगार के अवसर दिलाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। योगी सरकार की पहल पर 14 और 15 अक्टूबर को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ-2025 का आयोजन किया जाएगा।
इस महाकुंभ में न केवल देश बल्कि विदेशों में भी रोजगार के अवसर तलाश रहे युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियां मिलेंगी। खास बात यह है कि वाराणसी जिले के कुशल और अकुशल श्रमिक, जिनके पास वैध पासपोर्ट है, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की नामी कंपनियों में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
—46 विदेशी कंपनियां दे रही हैं नौकरी
रोजगार महाकुंभ में यूएई और ओमान की कुल 46 कंपनियों द्वारा भर्तियां की जाएंगी। इन कंपनियों ने कुल 10,655 पदों की रिक्तियां पोर्टल पर प्रदर्शित की हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर निःशुल्क पंजीकरण कर रोजगार महाकुंभ में हिस्सा ले सकते हैं।
—इन पदों पर होगी भर्ती
रोजगार महाकुंभ में विभिन्न प्रकार के तकनीकी और श्रमिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें कंस्ट्रक्शन वर्कर,सुपरवाइजर,मोबाइल ऑपरेटर,पंप ऑपरेटर,मिक्सर ड्राइवर,फोरमैन (सिविल),हैवी ट्रक ड्राइवर,बस चालक,शटरिंग कारपेंटर,हेल्पर आदि। वेतन 24,000 रूपये से 1,20,769 रूपये प्रतिमाह तक है। रोजगार महाकुंभ में चयनित अभ्यर्थियों को उनके पद और योग्यता के अनुसार यह मासिक वेतन दिया जाएगा।
—सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण से ही मिलेगा प्रवेश
रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह और सहायक निदेशक (सेवायोजन) मुकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि रोजगार महाकुंभ में केवल ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे। ऑफलाइन माध्यम से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रोजगार महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र,वैध पासपोर्ट,आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी साथ लानी होगी।
—हर हाथ को काम की ओर एक मजबूत कदम
उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार मिशन के अंतर्गत आयोजित यह रोजगार महाकुंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर हाथ को काम देने की प्रतिबद्धता है। योगी सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को देश-विदेश में रोजगार के व्यापक अवसर प्रदान किए जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी