Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू संभाग के कठुआ ज़िले में ड्रीम पार्क के पास शुक्रवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 17 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई है ।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक लड़की की पहचान कठुआ निवासी राम पाल की बेटी कृतिका पंसोत्रा के रूप में हुई है जो अपनी स्कूटी को एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी मिली।
एक अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत जीएमसी कठुआ ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी के शवगृह में रख दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता