एसएसबी ने तस्करी के 661 बोतल नेपाली शराब किया जब्त
अररिया फोटो:बरामद शराब


अररिया 10 अक्टूबर(हि.स.)। एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी ए समवाय फुलकाहा की विशेष नाका टीम ने मानिकपुर गांव से गुरुवार की शाम 661 बोतल नेपाली शराब बरामद किया।

बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों के हैं, जिसे तस्करी कर नेपाल से भारत लाया गया था। एसएसबी ने यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 188/3 के नजदीक भारत साइड में बॉर्डर से करीबन डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर की।

तस्कर दो मोटरसाइकिल पर शराब को लोडकर नेपाल से भारत की ओर ला रहा था। इसी क्रम में विशेष नाका गश्ती टीम के द्वारा इसे जब्त किया गया।

तस्करी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। एसएसबी ने दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

बरामद शराब और जब्त किए गए मोटरसाइकिल एसएसबी ने फुलकाहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर