मीरा रोड में नवरात्रि उत्सव के दौरान अंडा फेंके जाने से तनाव, मामला दर्ज
मीरा रोड में नवरात्रि उत्सव के दौरान अंडा फेंके जाने से तनाव, मामला दर्ज


मुंबई, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मीरा रोड के काशीमीरा इलाके में स्थित एक इमारत में नवरात्रि उत्सव के दौरान बीती रात अंडा फेंके जाने से तनाव फैल गया है। काशीमीरा पुलिस स्टेशन की टीम ने एक शख्स के विरुद्ध बुधवार सुबह मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मंगलवार की रात में मीरा रोड ईस्ट स्थित जे.पी. नॉर्थ गार्डनर सिटी नामक इमारत में नवरात्रि उत्सव के तहत गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पास की बिल्डिंग से यहां अंडा फेंका गया। इससे स्थानीय नागरिकों में रोष फैल गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

शिवसेना शिंदे समूह के स्थानीय नेता महेश शिंदे ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव