करुर हादसा के बाद विजय ने सभी कार्यक्रम किये अस्थायी रूप से स्थगित
vijay


चेन्नई, 1 अक्टूबर (हि.स.)। तमिलनाडु के करुर रैली में भगदड़ की घटना के बाद तमिलागा वेट्री कज़गम (टीएमके) नेता विजय ने अपने अगले 15

दिन की जनसभाओं सहित सभी कार्यक्रमाें को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

पाट्री नेतृत्व ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि करुर हादसे में हम अपनों को खोने के दुःख और पीड़ा में हैं। पार्टी नेता ने अगले दो सप्ताह के जनसभा आदि सभी कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर काे करूर के वेलुचामिपुरम में आयोजित विजय की पार्टी प्रचार रैली के दाैरान भगदड़ मचने से महिलाओं और बच्चों सहित 41 लोगों की मौत हाे गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV