घाटकोपर में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट, चार घायल
घाटकोपर में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट, चार घायल


मुंबई, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई के घाटकोपर इलाके में बुधवार को तड़के एक निर्माणाधीन इमारत के शेड में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो जाने से चार मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। इस घटना में सभी घायलों को राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घाटकोपर पूर्व में जैन मंदिर के सामने विद्यानिकेतन कॉलेज के पास 60 फीट रोड पर स्थित एक भूतल और सात मंजिला निर्माणाधीन नीलधारा नामक इमारत में के मज़दूरों के लिए अस्थायी शेड बनाया गया है। इसी शेड में आज तड़के रसोई गैस सिलेंडर फट गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घटना में ज्ञानश्याम यादव (36), देवेंद्र पाल (26 ), महेंद्र चौधरी (32) और संदीप पाल (20) झुलसे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने रसोई गैस सिलेंडर के बाद लगी मामूली आग को बुझा दिया है। मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव