Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 1 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल नगर परिषद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। नगर परिषद के चेयरमैन डॉ.यशपाल ने बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
डॉ. यशपाल ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की “सुरक्षित नगर, सशक्त हरियाणा” की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इस नीति को पलवल में प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा, ताकि प्रत्येक नागरिक सुरक्षित और आधुनिक निगरानी व्यवस्था का लाभ उठा सके।
चेयरमैन ने बताया कि सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम से न केवल तकनीकी मानकों की पारदर्शिता और एकरूपता सुनिश्चित होगी, बल्कि अपराध, असामाजिक गतिविधियों और अव्यवस्था पर भी कड़ी नज़र रखी जा सकेगी।
इस प्रणाली से पुलिस और प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी सहायता मिलेगी। नगर परिषद पलवल द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए जाएंगे। यह आधुनिक तकनीक से लैस व्यवस्था वास्तविक समय में निगरानी की सुविधा प्रदान करेगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई में मददगार साबित होगी। चेयरमैन डॉ. यशपाल ने आगे बताया कि भविष्य में इस सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र से जोड़ा जाएगा। इससे पूरे शहर की निगरानी एक ही मंच पर केंद्रीकृत हो सकेगी, जिससे सुरक्षा और प्रशासनिक नियंत्रण और अधिक सशक्त तरीके से लागू किया जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग