Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 1 अक्टूबर (हि.स.)। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बुधवार को कहा कि युवाओं को इतना सक्षम बनना चाहिए कि वह दूसरों को रोजगार देने वाले बनें। उद्यमिता को अपनाकर विद्यार्थी यह संभव कर सकते हैं। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ओदंतपुरी भवन में आयोजित कृषि संकाय के दीक्षा आरंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि संकाय में असीम संभावनाएं हैं। विद्यार्थी अन्न उत्पादन के साथ-साथ बागवानी और विशेष तौर पर फूलों की खेती के माध्यम से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को तो लाभ होगा ही क्षेत्र के अन्य किसान भी इससे लाभान्वित होंगे। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।मुख्यातिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसडी कौशिक ने विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृषि का देश के विकास में बड़ा योगदान है। कृषि से सबंधित प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों को स्वयं पर गर्व करना चाहिए। डॉ. कौशिक ने विद्यार्थियों से सॉफ्ट स्किल निखारने का भी आह्वान किया और उन्हें विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं से अवगत करवाया। ग्रीन टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार गर्ग ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डीवी पाठक ने अतिथियों को सम्मानित किया और विद्यार्थियों को बेहतर करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में बी. वॉक एग्रीकल्चर के विद्यार्थी अमन मिस्टर फ्रेशर और तन्नु मिस फ्रेशर चुनी गई। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। डॉ. खुशबु सिंह ने मंच संचालन किया। इस मौके पर डॉ. हरीश कुमार, डॉ. तेजिंदर सिंह, डॉ. स्मिता, डॉ. गीता, डॉ. विकास और डॉ. गुरप्रीत भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग